लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली(नवीन शर्मा) मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों को खिलाफ यातायात पुलिस ने की कार्रवाई। यातायात पुलिस ने शहर में तथा शहर के बाहर मुख्य मार्गों पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। दिनभर में ट्रक यूनियन, अंबेडकर सर्किल, बरखेड़ा नदी, गुलाब बाग क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक वाहनों के वाहन अधिनियम के तहत चालान काटकर पैंतालीस सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया।
यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात पुलिस ने गलत साइड में चलने वाले, बिना सीट बेल्ट, ब्लेक फिल्म, बिना नंबर प्लेट, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वालों खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई में 4 ट्रक, 6 मोटरसाइकिल, 12 चालान अन्य मामलों में, 3 ऑटो, 2 बस सहित पिकअप को जब्त किया है।
यातायात पुलिस प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सख्ती बरतते हुए शहर के पुरानी ट्रक यूनियन पर, अंबेडकर सर्किल, गुलाब बाग चौराहे, बरखेड़ा नदी सहित अन्य जगहों पर ट्रक, बस, ऑटो, बाईक, सहित अन्य वाहनों के खिलाफ वाहन अधिनियम में कार्रवाई कर पैतालीस सौ रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध वाहनों के खिलाफ और आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।इस दौरान कांस्टेबल राधे, बबली, बलवीर, मोहन सहित अन्य यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।