लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नागौर।( श्याम माथुर) रामकन्या मनिहार स्मृति फाउंडेशन के माध्यम से आगामी 1 दिसंबर को आर्य समाज भवन, पीपली गली मे समाज कल्याण विभाग और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के निशुल्क कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजिका नीलू खड़ंलोया ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से प्रारम्भ होकर यह सांय 5:30तक चलेगा। जिस भी बहन भाई को इसका लाभ लेना हो, वो उपर्युक्त स्थान पर यथा समय आजाये। नीलू खड़ंलोया ने बताया कि यह शिविर सोहनी देवी काबरा नारी सशक्तिकरण अभियान के चेयरमेन रामानंद काबरा के मार्गदर्शन और सहयोग से लगाया जारहा हे।श्री काबरा नारी सशक्तिकरण के दर्जनों कार्यक्रम नियमित करते रहते हे, यह उसी श्रृंखला का एक पुष्प हे। खड़ंलोया ने कहा कि सेंकड़ो जनकल्याण कारी योजनाओं का हमें ज्ञान नहीं होने से हम इसका लाभ नहीं ले पाते हे,अंत इसकी जानकारी और लोगो को जागरूक करने का हमारा मकसद हे। सह संयोजक मदन मोहन मुंदडा ने कहा रामकन्या मनीहार नागौर में समाज सेवा का एक बहुत बड़ा चेहरा थ। यह आयोजन उनकी स्मृति मे विनम्र श्रद्धांजलि हे। इस कार्यक्रम में डी सेवन ,डोर फाउडेशन चैयरमेन सुखदेव मनिहार, श्याम माथुर,बेनीगोपाल पारीक, गोविन्द कड़वा,रामधन सुथार, सतायनारायण वैष्णव मनीष मनिहार, अजय मंत्री, एवं महावीर गहलोत आदि तत्परता से सफल बनाने मे जूटे हुए हे.।