हिंडौन पुलिस ने लूट के लाखों रुपए और हथियारों सहित 2को गिरफ्तार किया

0
10
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
करौली से नवीन शर्मा

 हिंडौन सिटी। जिला पुलिस अधीक्षक करौली बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार, सत्येन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी के मार्गदर्शन में एवं हिन्डौन पुलिस उपाधीक्षक गिरधर सिंह चौहान के नेतृत्व में व कुलदीप सिंह पुलिस थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन के नेतृत्व में अभियुक्तगण ओमप्रकाश गुर्जर व विष्णु कोली की ईत्तला पर कुल 8,93,500 रूपये व घटना में प्रयुक्त किए गए हथियार एक पिस्टल मय 11 जिंदा कारतूस व एक 12 बोर देशी कट्टा मय 2 जिंदा कारतूस के व मुलजिमान द्वारा घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बरी को बरामद किया गया।

पंजाब नेशनल बैंक रीको औद्योगिक क्षेत्र हिण्डौन सिटी में हुई लूट की राशि में से कुल 8,93,500 रूपये किये गये बरामद। मुल्जिम ओमप्रकाश गुर्जर की ईत्तलाओं पर उसके घर से 7,98,500 रूपये व मुल्जिम विष्णु कोली की ईत्तला पर उसके घर से किये गये 95,000 रूपये बरामद। आरोपियों द्वारा लूट की घटना में प्रयुक्त किये गये हथियार एक देशी पिस्टल को मय 11 जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा 12 बोर मय 2 जिंदा कारतूस व वाहन मोटरसाईकिल बिना नम्बरी को बरामद किया गया।घटना के बाद की गई बरामदगी की कार्यवाही में मंडी थाने के हैड कांस्टेबल रविन्द्र व कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here