लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गांव निठार में पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से गुस्साए ग्रामीण
भुसावर । उपखंड के गांव निठार में भीषण गर्मी में जलदाय विभाग की ओर से पानी की समस्या का समाधान नहीं करने से गुस्साए ग्रामीण जनों ने मंगलवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ गांव की टंकी के पास जा कर जमकर प्रदर्शन कर किया।गांव निठार निवासी ग्रामीण जनों ने बताया कि गांव निठार में गर्मी के दिनों में जलदाय विभाग के अधिकारियों की अनदेखी तथा लापरवाही के कारण पिछले एक महीने से पानी की नियमित सप्लाई जलदाय विभाग के कार्मिकों की ओर से नहीं की जा रही है। जिससे गांव निठार में भयंकर पानी की समस्या बनी हुई है ।
गांव निठार के लोगों ने बताया कि गांव में पानी की बडी आकाशीय हवाई टंकी बनी हुई है जिससे गांव में जलदाय विभाग के ठेकेदार के व्यक्तियों की ओर से नियमित जल सप्लाई नहीं की जा रही है।गांव वालो ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार गांव में प्रतिदिन नल चलाने के नियम है।उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के ठेकेदार ने जिन व्यक्तियों को जल सप्लाई के लिए लगा रखा है वे व्यक्ति सप्लाई करने आते नहीं है। जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोपी लगाया है।मंगलवार को गांव चौखंडी पाडा, छीपी मोहल्ला एवं जोगी पाडा निठार के महिला पुरुषों द्वारा पानी की टंकी पर खडे होकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण जनों की ओर से गांव में पानी की समस्या का समाधान के लिए कई बार जलदाय विभाग भुसावर के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए ।
फिर भी जलदाय विभाग के अधिकारियों की ओर से गांव में पानी की समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।