धौलपुर पुलिस ने सरकारी स्कूलों में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
35
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

धौलपुर – धौलपुर पुलिस ने सरकारी स्कूलों में रात के समय चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सैंपऊ ने अविनाश (20), माईकल (18), और कुलदीप (19) को दिनांक 02.10.2025 को बसई नवाब पुल, धौलपुर रोड, सैंपऊ से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया है।

चोरी की घटनाएँ

चोरी की घटनाएँ 28.08.2025 की रात हुई थीं। अज्ञात चोरों ने गाँव उमरारा, पुरैनी का पुरा और थाना सदर, धौलपुर के सरकारी स्कूल भागीरथ पुरा से एलईडी, दान पेटी, प्रिंटर, इनवर्टर और बैटरी जैसी चीजें चोरी कर ली थीं। सरकारी स्कूल उमरारा और पुरैनी का पुरा के प्रधानाचार्यों ने पुलिस थाना सैंपऊ में मुकदमा न. 328/2025 और 369/2025 दर्ज कराया था।

आरोपियों की पहचान और पूछताछ

थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता (घटनास्थल के बीटीएस पर प्राप्त मोबाइल नंबरों का डेटा) का उपयोग करके आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने तीनों स्कूलों में चोरी करने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  • अविनाश पुत्र सूखाराम (20), निवासी उमरारा, थाना सैंपऊ, धौलपुर

  • माईकल पुत्र योगेन्द्र (18), निवासी जौतरोली, थाना रुदावल, भरतपुर

  • कुलदीप पुत्र बबलेश (19), निवासी रसीलपुर, थाना रुदावल, भरतपुर

वर्तमान स्थिति

आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से वे पी.सी. रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

मोहन सिंह (हेड कांस्टेबल), सत्येन्द्र कुमार (कांस्टेबल), मनोज कुमार (कांस्टेबल), धारा सिंह (कांस्टेबल), वीरेंद्र कुमार (कांस्टेबल), सुरेशचन्द (कांस्टेबल)

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here