भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर नारकोटिक्स ब्यूरो को बड़ी सफलता

0
30
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

 करोड़ों की हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
 मनजीत सिंह, ब्यूरो चीफ — श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर। में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने डी.वाई.एस.पी. विक्रम चौहान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से करीब 1.50 किलो हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

नारकोटिक्स ब्यूरो ने गुप्तचर एजेंसियों के इनपुट पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार तस्करों की पहचान प्रभजीत और करणजोत, दोनों निवासी तरनतारण, पंजाब के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि पकड़ी गई हेरोइन की खेप बॉर्डर पार से आने की संभावना है।

दोनों तस्करों को नारकोटिक्स टीम ने केसरीसिंहपुर पुलिस के हवाले किया, जहां उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

श्रीकरणपुर के सीओ संजीव चौहान ने बताया कि तस्करों से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है। इस कार्रवाई को भारत-पाक बॉर्डर पर तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

संक्षिप्त जानकारी:

  • तस्करों की संख्या: 2

  • हेरोइन की मात्रा: लगभग 1.50 किलो

  • हेरोइन की कीमत: करोड़ों रुपये

  • कार्रवाई करने वाली एजेंसी: नारकोटिक्स ब्यूरो टीम

पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here