माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन हुआ जारी

0
54
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

अजमेर (नितिन मेहरा)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 15 जनवरी को सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया गया था। बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली माध्यमिक परीक्षा की एक अप्रैल एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा की 4 अप्रैल की परीक्षा का संशोधन जारी किया गया है।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा के जारी किए गए टाईम टेबल अनुसार मंगलवार एक अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्रम्) की परीक्षा होनी थी। संशोधित टाईम टेबल के अनुसार यह परीक्षा अब शुक्रवार 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के जारी किए गए टाईम टेबल के अनुसार शुक्रवार 4 अप्रैल को कम्प्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस की परीक्षा होनी थी। संशोधित टाईम टेबल के अनुसार यह परीक्षा अब सोमवार 7 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here