मुख्यमंत्री शर्मा ने जैसलमेर बस हादसे में मृतकों और घायलों के आश्रितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की

0
112
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जोधपुर-जैसलमेर हाइवे बस दुखान्तिका
जयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर-जैसलमेर हाइवे पर एसी स्लीपर बस में आग लगने से हुई भीषण दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। सरकार हरसंभव मदद और घायलों के बेहतर उपचार के लिए प्रतिबद्ध है।”
राज्य सरकार की ओर से —
मृतकों के आश्रितों को ₹10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
जिन परिवारों में तीन या अधिक लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें ₹25-25 लाख रुपये की सहायता मिलेगी।
गंभीर घायलों को ₹2-2 लाख एवं अन्य घायलों को ₹1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी
मुख्यमंत्री शर्मा ने इस राहत राशि को स्वीकृत करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष नियमों में शिथिलता बरतने के निर्देश दिए हैं।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here