डबल डेकर ट्रेन का पहली बार कोटा से सवाई माधोपुर तक ट्रायल सफल

0
114
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लोकेश टटवाल की रिपोर्ट

सवाई माधोपुर । सवाई माधोपुर से खबर सरपट 180 स्पीड की गति से दौड़ने वाली डबल डेकर ट्रेन का आज पहली बार कोटा से सवाई माधोपुर तक ट्रायल किया गया। जिसमें डीसीएम मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक किशोर पटेल, चीफ रेलवे सेफ्टी कमिश्नर जनक गर्ग सवार होकर आए इनके नेतृत्व में ही डबल डेकर ट्रेन का ट्रायल किया गया सुरक्षा सहित विभिन्न अहम पॉइंट पर इस दौरान रेल्वे अधिकारी चर्चा करते नजर आए विशेष रूप से इस डबल डेकर ट्रेन में नीचने हिस्से में कार्गो स्पेस बनाया गया है व यात्रियों के लिए एक तरफ सिंगल विंडो सीट लगाई गई है तो दूसरी ओर 3-3 सीट लगाई हुई है इस ट्रेन को यात्री व माल वाहक के रूप में तैयार की गई है जिसमें दोनों कार्य एक साथ सुगम तरीके से किये जा सकेंगे इसमें आपात विंडो व सॉफ्ट कवर वाली सीट लगाई गई है वही ट्रेन के दोनों प्रवेश द्वार के पास डाउन में कुछ सीटे लगाई हुई है तो सेकेंड फ्लोर पर चढ़ने के लिये सीढ़ी लगाई गई है जिससे आसानी से चढ़ा जा सके विशेष रूप से तैयार की गई इस डबल डेकर ट्रेन का विस्तृत रूप से रेल अधिकारियों ने जायजा लिया लेकिन इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब तक यात्रियों को इस डबल डेकर ट्रेन का लुफ्त उठाने को मिलेगा इसके बाद रेल अधिकारियों ने सवाई माधोपुर से मथुरा तक ट्रेक का विंडो मुआयना भी किया DRM सहित रेलवे के आलाधिकारी रहे इस दौरान मौजूद।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here