करौली। (नवीन शर्मा )करौली।भाजपा नेता अशोक पाठक करौली शहर और हिण्डौन मे अवैध बूचडख़ानों और चटीकना एंव भीम नगर मे सरकारी भूमी पर अवैध अतिक्रमण कर मस्जिद निर्माण को लेकर पत्रकारों से हुए रू-ब-रू,। अशोक पाठक ने सरकार से करौली मे अवैध बूचडख़ानों पर रोक लगाने की मांग की। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी अनुसार करौली में एक भी मीट की शॉप नहीं है। बूचड़खाना नहीं है जबकि यहां बड़ी संख्या में भूचड़खाने चल रहे हैं, इसलिए जिला प्रशासन इनके खिलाफ अभियान चलाएं और जिन लोगों के पास मांस बिक्री का लाइसेंस चाहिए उन्हें तुरंत बंद कराए ।

अशोक पाठक ने बताया कि हमने एडीएम राजवीर सिंह चौधरी और नगर परिषद को भी शिकायत भेजी है और जिला कलेक्टर को ही भेजि है। मांगे नहीं मानने पर हमें आंदोलन करना पड़ेगा अशोक पाठक के साथ भाजपा नेता गजेंद्र भारद्वाज के.के मित्तल मुकेश सोनी सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.