
जयपुर । डॉक्टर भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन जयपुर के बिरला सभागार में आयोजित किया जाएगा । बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक चलने वाले सम्मेलन में कार्यकर्ता आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे ।राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी क्या प्रयास करे जिससे चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को छोड़कर बसपा को तीसरा मोर्चा के तौर पर सामने आए। इस पर चर्चा होगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और सभी बसपा के लोग
आकाश आनंद होंगे मुख्य वक्ता
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश आनंद कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य वक्ता होंगे। आकाश आनंद ही कार्यकर्ता सम्मेलन के स्पेशल गेस्ट है आकाश आनंद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद जयपुर में पहला दौरा है । वह बहन जी के भतीजे भी हैं और आजकल पार्टी में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम , प्रदेश प्रभारीसुरेश आर्य, सीताराम मेघवाल भी भाग लेंगे।