सांसद और पूर्व मंत्री पर अभद्र टिप्पणी — आरोपी गिरफ्तार, बाद में मांगी माफी

0
70
- Advertisement -
फेसबुक पर मुख्यमंत्री, सांसद और पूर्व मंत्री पर अभद्र टिप्पणी — आरोपी गिरफ्तार, बाद में मांगी माफी

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क | नदबई।
राजेंद्र शर्मा जती की रिपोर्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर  भरतपुर सांसद संजना जाटव और पूर्व केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामला कैसे सामने आया
भरतपुर सांसद प्रतिनिधि गिरीश जौहरी ने नदबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर “दबंग फूलसिंह प्रजापत भरतपुर” नाम के अकाउंट से जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर जांच शुरू की।
‍♂️ पुलिस की तत्पर कार्रवाई
सीओ अमरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी की पहचान फूलसिंह प्रजापत पुत्र पूरन सिंह प्रजापत निवासी श्याम बिहार, मुहान मंडी कॉलोनी, थाना सांगानेर (जयपुर) के रूप में की।
जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने की बात कबूल की। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया।
आरोपी ने मांगी माफी
पूछताछ के दौरान आरोपी फूलसिंह प्रजापत ने अपनी गलती मानते हुए कान पकड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने का वादा किया।
उसने कहा — “मुझसे गलती हो गई, मुझे अपना छोटा बेटा समझकर माफ कर दो।”
⚖️ पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अभद्र, भ्रामक या अपमानजनक पोस्ट करने से बचें। किसी भी प्रकार की टिप्पणी से पहले उसकी सत्यता और मर्यादा का ध्यान रखें।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here