सांगानेर में दस दिवसीय अखंड रामायण पाठ सम्पन्न

0
60
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 108 हनुमान चालीसा और छप्पन भोग का आयोजन

भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)।
सांगानेर के भीमाशंकर महादेव मंदिर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर रामायण मंडल सांगानेर द्वारा आयोजित दस दिवसीय अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ। समापन के अवसर पर 108 हनुमान चालीसा पाठ और भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया।


नवरात्र में विशेष अखंड पाठ

कार्यक्रम के संयोजक महावीर प्रसाद आगाल और कवि सुरेंद्र ने बताया कि रामायण मंडल सांगानेर द्वारा हर माह एक अखंड रामायण पाठ किया जाता है, जो प्रातः 4.15 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे पूर्ण होता है।
इस नवरात्र में मंडल के सदस्यों ने नौ दिनों में अखंड रामायण पाठ करने का निर्णय लिया और सभी भक्तों के सहयोग से यह सफल हुआ।


वृद्ध से लेकर युवा, मातृशक्ति का सहयोग

इस कार्यक्रम में सोहन पटवारी, रामदयाल कोठारी, ओमप्रकाश कोठारी सहित वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
मातृशक्ति ने भी अनुष्ठान में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिनमें  शारदा शर्मा, पुष्पा कोठारी, मधु मलकरा, चन्दा देवी आगाल, सुमित्रा देवी, संगीता, प्रतिभा, दुर्गा, लीला आदि शामिल थीं।


अनुष्ठान का उद्देश्य

रामेश्वर जाट ने बताया कि इस अनुष्ठान का उद्देश्य केवल आत्मिक शांति प्राप्त करना नहीं था, बल्कि सनातन धर्म को संगठित करना और उसे शिखर पर पहुंचाना था।

“संसार में चारों ओर सनातन धर्म की श्रेष्ठता बनी रहे, लोगों में दया, ममता, करुणा, त्याग और कर्तव्यपरायणता रहे, यही रामायण मंडल का उद्देश्य है,” उन्होंने कहा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here