जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिक्षा को प्राथमिकता

0
88
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 

भीलवाड़ा  (पंकज पोरवाल)।
सकल जाट समाज एवं राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा, भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित तृतीय जाट सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिक्षा की जागरूकता का एक प्रेरक उदाहरण सामने आया है।

अजमेर जिले के ग्राम पांडोलाई निवासी महादेव गढ़वाल की सुपुत्री सोनिया गढ़वाल ने शादी के ढोंग और दिखावे को त्यागकर अपने विवाह का पंजीयन कराया। यह सामूहिक विवाह 1 नवंबर 2025, हरणी महादेव, भीलवाड़ा में आयोजित होगा।


शादी का खर्च शिक्षा पर खर्च करने का लिया निर्णय

सोनिया ने बताया कि उनके गुरुदेव महावीर लामरोड और फूफासा रघुनाथ मांड्या ने उन्हें इस निर्णय के लिए प्रेरित किया।
सोनिया का कहना है कि सामूहिक विवाह से ढोंग और दिखावे में कमी आएगी, और पिता पर लाखों रुपए का अनावश्यक खर्च नहीं पड़ेगा।

“पिता अपनी बेटी की शादी में लाखों रुपए खर्च करते हैं और लोग कमियां निकाल कर चले जाते हैं। इससे बेहतर है कि मैं अपनी शादी का पैसा अपनी शिक्षा पर खर्च करूं और एक शिक्षिका बनकर समाज की बेटियों को शिक्षित व जागरूक करूं,” सोनिया ने कहा।


समाज के लिए संदेश

सोनिया ने समाज की सभी शादी योग्य बहनों से अपील की कि वे भी सामूहिक विवाह में शामिल हों, ताकि शादी में सादगी और शिक्षा को बढ़ावा मिले।
इस कार्यक्रम में दो जोड़ों का पंजीयन ठीठोड़ी तहसील जहाजपुर और लसाडिया शाहपुरा में हुआ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here