जिला कलेक्टर ने किया पंच गौरव जिला पुस्तिका का विमोचन

0
61
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को पंच गौरव जिला पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंच गौरव कार्यक्रम चालू किया गया है। इसके तहत एक उत्पाद के रूप में बीकानेरी नमकीन, एक उपज के रूप में मोठ, एक वनस्पति प्रजाति के रूप में रोहिड़ा, एक खेल के रूप में तीरंदाजी और एक पर्यटन स्थल के रूप में करणी माता मंदिर का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्य योजना सहित सभी बिंदुओं को संकलित करते हुए पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की आर्थिक स्थिति और ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन, साथ ही स्थानीय शिल्प उत्पाद, कला को संरक्षण प्रदान करने के साथ उत्पादों की गुणवत्ता विपणन क्षमता में सुधार और निर्यात में वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से स्थानीय क्षमताओं का विकास होगा और जिलों में स्थानीय रोजगार बढ़ेगा।जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, जिससे कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक रोहिताश्व सूनिया, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, सहायक सांख्यिकी अधिकारी बृजभूषण विकास तथा सहायक प्रोग्रामर भरत सोलंकी मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here