Home rajasthan आकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश

आकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी ने शनिवार को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया ।उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी प्रभारी से सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं एवं रोगियों को दी जा रहीं सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली । तहसीलदार ने ओपिडी, डीडीसी केंद्र मे उपलब्ध दवाओं की जानकारी , परिसर, लेबर रूम, सामान्य वार्ड, चिकित्सालय की लेबोरेट्री में उपस्थित स्टाफ़ से वहां की जाने वाली जांचों की जानकारी ली साथ ही जांच रिपोर्ट मरीजों को समय पर देने के निर्देश दिए । इस दौरान चिकित्सालय में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रविन्द्र खींची को नियमित सफाई बनाय रखने, संस्थागत प्रसव मे बढ़ोतरी, नियमित पर्यवेक्षण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Previous articleपरिवेदनाओं का अविलंब निस्तारण करें
Next article‘हेलमेट पहनो -जान बचाओ अभियान’
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version