Home latest ‘हेलमेट पहनो -जान बचाओ अभियान’

‘हेलमेट पहनो -जान बचाओ अभियान’

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर चलाया अभियान, लोगों को किया जागरूक।
1 जनवरी से जिले में हेलमेट पहनना होगा अनिवार्य

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व यातायात पुलिस निरीक्षक रामनिवास ने की वाहन चालकों से समझाइश, ऑटो पर लगाए जागरूक अभियान के स्टीकर्स

करौली, हिन्डौन सिटी। (नवीन शर्मा) पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा सम्पूर्ण करौली जिले में दुपहिया वाहन चालकों को 1 जनवरी से हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर अभियान शुरू किया गया है।
जिसके बाद आज हिन्डौन सिटी में चौपड़ सर्कल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व यातायात पुलिस प्रभारी रामनिवास के द्वारा दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक करने व हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को लेकर समझाइश की और ऑटो पर अभियान की जागरूकता के लिए स्टीकर्स लगाए। 1 जनवरी से हेलमेट नहीं पहनने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की जायेगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि हेलमेट एक सुरक्षा कवच है इसे प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक को पहनना चाहिए, दुर्घटना में सिर की सुरक्षा सर्वोपरि है साथ ही यातायात नियम का पालन भी सभी को करना चाहिए।
इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहें।

Previous articleआकस्मिक निरीक्षण कर दिए निर्देश
Next articleशहर के 25 से अधिक महिला संगठनों का समागम
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version