Home rajasthan नरपत सिंह राजवी के समर्थन मैं उतरे सीपी जोशी

नरपत सिंह राजवी के समर्थन मैं उतरे सीपी जोशी

0

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ में हमें कमल खिलाना है – जोशी

चित्तौड़गढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज चित्तौड़गढ़ में भाजपा प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नरपत सिंह राजवी शीर्ष नेतृत्व द्वारा चयनित भाजपा उम्मीदवार है। दो बार पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के परिवार से आते हैं, जिन्होंने कमल को पूरे प्रदेश में पहुंचाने का कार्य किया। इनके कार्यकाल में चित्तौड़ में कॉलेज शुरू हुआ, सड़कें, धर्मशाला बनी। विकास के कई कार्य हुए। जिसे आज तक चित्तौड़गढ़ की जनता भूली नहीं है। हमें यहां फिर से इन्हें जिताने का काम करना है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 1951 में जनसंघ की स्थापना से चित्तौड़गढ़ भाजपा की विचारधारा का गढ़ रहा है।
मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं, मुझे कुछ कहे मंजूर है, लेकिन विचारधारा से समझौता नहीं होना चाहिए।
चित्तौड़गढ़ की जनता के आशीर्वाद से मैं दो बार सांसद बना हूं। यह कर्ज में कभी नहीं उतार सकता। मैंने सिर्फ चित्तौड़ के विकास के बारे में सोचा, जिस दिन अपने लिए सोचने लग जाऊं मेरी सांसे रुक जाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस गारंटी यात्रा निकाल रही है, लेकिन प्रदेश की जनता इनकी गारंटी को नहीं मानती। जनता का विश्वास सिर्फ मोदी जी की गारंटी में है। चित्तौड़गढ़ में पासपोर्ट कार्यालय, मेडिकल कॉलेज, मेवाड़ के अमर योद्धाओं पर डाक टिकट, चित्तौड़गढ़ से नई ट्रेन सहित विकास के अनेक कार्य की सौगात मोदी गारंटी के कारण संभव हो पाई है।
चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी को जितवाइए, यह विकास का क्रम अनवरत रूप से चलता रहेगा। यहां से हाइवे निर्माण हो चुका है। 2024 में रिंग रोड बनने सहित विकास के अनेक काम होंगें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version