जयपुर। नाम वापसी के आखिरी दिन भी कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेताओं ने नाम वापस नहीं दिए राजस्थान में करीब 22 ऐसे कांग्रेस के नेता है जो काफी मजबूत माने जाते हैं जो हार जीत का फैसला करने की स्थिति में है। उन्होंने अपने नाम वापस नहीं लिए हैं और वह चुनाव मैदान में डटे है ।इनमें 8 पूर्व विधायक भी है इनमें तीन मौजूद भी विधायक भी है यह सभी कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण से नाराज होकर चुनाव मैदान में है और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। इनमें खिलाड़ी लाल बैरवा बसेड़ी से वर्तमान में विधायक है ,जौहरी लाल मीणा वर्तमान में विधायक है और राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं ।रामलाल मेघवाल मौजूदा विधायक है। नरेश मीणा छबडा से, फतेह खान बाड़मेर के जिला अध्यक्ष हैं । गोपाल बाहेती पूर्व विधायक है ,ओम बिश्नोई ,दुर्ग सिंह चौहान ,देवाराम रोत ,हबीबुर रहमान ,करुणा चांडक ,मनोज चौहान ,विधायक आलोक बेनीवाल ,सुनील परिहार ,पूर्व विधायक कैलाश मीणा, राजकरण चौधरी, अजीजुद्दीन आजाद ,विधायक वीरेंद्र बेनीवाल, पूर्व प्रत्याशी राकेश बोयत चुनाव मैदान में जो कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे।