केंद्रीय विद्यालय की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त

0
- Advertisement -

कलेक्टर अंजलि राजोरिया के निर्देश पर तहसीलदार ने की कार्रवाई

प्रतापगढ़ । (महेश राव ब्यूरो चीफ) जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के आदेशानुसार प्रतापगढ़ तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट उज्ज्वल जैन ने ग्राम करमदीखेड़ा में केंद्रीय विद्यालय, प्रतापगढ़ स्थित 2.23 हैक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटावाकर मौके पर प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय, प्रतापगढ़ को सुपुर्द किया।

उल्लेखनीय है की इतने बड़े रकबे से अतिक्रमण हटवाना चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसे तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में शांतिपूर्वक हटवा लिया गया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से मौके पर बने हुए 4 ईटों के ढ़ांचों को तुड़वाकर हटवाया गया। साथ ही मौके पर रखी हुई निर्माण सामग्री हटवाकर स्वयं अतिक्रमी द्वारा मौके से अन्यत्र ले जाने के लिए पाबंद किया गया।

मौके पर नायब तहसीलदार देवगढ़ राधेश्याम शर्मा, नायब तहसीलदार नारायणलाल मीणा, अतिरिक्त ऑफिस कानूनगो कन्हैयालाल मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक रविन्द्र भारद्वाज, हरिश मीणा, घनश्याम टेलर, शशिकला मीणा एवं पटवारी रूकसार बानो, दीपिका जोशी, निलेश राठौर, अर्पित मीणा आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here