जयपुर। राजपूत समाज की अग्रणीय संस्था श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति की कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक चुनाव आज निर्विरोध सम्पन्न हुए। भवानी निकेतन के प्रांगण में 22 दिसम्बर को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जिसमें राजपूतों द्वारा एकता, अनुशासन, एकरूपता का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गंगा सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त आर.एच.जे.एस.) ने बताया कि शिवपाल सिंह नांगल अध्यक्ष, नगेन्द्र सिंह राठौड़ (बगड़), उपाध्यक्ष, गुलाब सिंह मेड़तिया, सचिव, राजेन्द्र सिंह शेखावत (जेरठी) संयुक्त सचिव, भवानी सिंह, शिक्षा सलाहकार, श्याम सिंह मण्ढ़ा कोषाध्यक्ष, जालिम सिंह शेखावत (आसपुरा), दिलीप सिंह शेखावत, सम्पत सिंह शेखावत (धमोरा) एवं महेन्द्र सिंह राठौड़ (जैसलाण), सदस्य कार्यकारी परिषद् के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
शिवपाल सिंह नांगल तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारी परिषद् को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पद की गरिमा एवं समिति हित में कार्य करने की शपथ ग्रहण करवायी।
श्रीभवानी निकेतन स्कूल प्रबंध समिति के चुनाव सम्पन्न
- Advertisement -
- Advertisement -