- Advertisement -
जोधपुर। ( दयाल सिंह ब्यूरो चीफ) राज्यपाल कामराज मिश्रा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे राज्यपाल एमबीएम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। दीक्षांत समारोह में 858 डिग्री दी जाएगी विद्यार्थियों को
19गोल्ड मेडल,11पी एच डी,680यू जी सी,167पी जी की डिग्रियां देगे राज्यपाल
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल श्री कलराज मिश्र शुक्रवार, 12 जुलाई को प्रातः 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा प्रातः 11.05 बजे सर्किट हॉउस जायेंगे। वे प्रातः 11.25 बजे भगत की कोठी स्थित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय न्यू कैम्पस तथा प्रातः 11.45 बजे एमबीएम विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र 12 बजे से 1.30 तक एमबीएम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे तथा 3.30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
- Advertisement -