
नई दिल्ली। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान के 8 कांग्रेस के विधायकों सहित विधानसभा चुनाव के लिए बनाया गया है । 26 में से 9 जिलों के जिला ऑब्जर्वर राजस्थान के नेताओं को बनाए गए हैं । इन नेताओं को उत्तराखंड की 32 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है ।विधायकों में प्रशांत बैरवा 4, दानिश अबरार 4 ,इंद्राज गुर्जर 3 ,कृष्णा पूनिया 6 ,वेद प्रकाश सोलंकी 3 ,इंदिरा मीणा 2, चेतन डूडी 5, रफीक खान 3 पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को 2 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है।
टिकट बंटवारे से लेकर जितवाने की जिम्मेदारी
बताया गया है कि जिन कांग्रेसी विधायकों को जिला जरूर बनाया गया है। उन्हें विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए उम्मीदवारों की चयन के लिए रायशुमारी करने, फील्ड में चुनाव लड़ने तक की पूरी जिम्मेदारी रहेगी। इन नेताओं को अपने अपने जिले में आने वाली विधानसभा सीटों की पूरी चुनावी रणनीति बनानी होगी। नेताओं को प्रदेश प्रभारी और बाकी अन्य नेताओं से कॉर्डिनेशन भी करना होगा ।