
निवाई। प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे थे कि अभी इलाके के लिए 200 करोड़ रुपए स्वीकृत कराने हैं । वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर जनता के लिए, स्थानीय विकास के लिए मुख्यमंत्री जी को अभी तो वे ब्लैकमेल भी कर सकते हैं । हालांकि उन्होंने ये बात हंसी के लहजे में कही थी।
लेकिन इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं ।लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री जी सरकार बचाने के लिए अभी विधायकों के दबाव में काम कर रहे हैं । जब उनसे इस बारे में बातचीत की तो बैरवा बोले कि मुख्यमंत्री जी हमारे परिवार के मुखिया है और वे मेरे पिता समान है , एक बेटा अपने पिता से अपने इलाके के लिए कुछ मांगता है तो उन्हें देना ही पड़ता है। अभी भी उन्होंने एडीजे कोर्ट की स्वीकृति दी है। इससे पूर्व भी वे कई सालों से अटके हुए कार्य स्वीकृत किए हैं ।इलाके में 4-4 सड़कें स्वीकृत हुई है। जरूरत पड़ने पर वे मुख्यमंत्री जी से इलाके में और काम करवा सकते हैं । जब उनसे कहा कि आपने कहा था कि हम मुख्यमंत्री को ब्लैकमेल कर सकते हैं? इस पर प्रशांत बैरवा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह बात मैंने हंसी मूड में कही थी, और जनता को हंसाने के लिए कही थी। इसका अन्यथा अर्थ नहीं निकाला जाए ! क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता के साथ विधायकों की की भी सुनते हैं और विधायकों के कार्य करते हैं। इसलिए जब भी हम कोई काम लेकर जाते हैं तो मुख्यमंत्री जी काम करते हैं। इसलिए मैंने यह बात कही थी कि हम अभी तो मुख्यमंत्री जी को ब्लैक करके भी विकास कार्य स्वीकृत करा सकते हैं।