मंत्रिपरिषद ने राज्यपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया

0
7
- Advertisement -

राज्य में दो दिन का राजकीय शोक और 23 अगस्त को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में रविवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के देहावसान पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की चिर-शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया। कल्याण सिंह प्रारंभिक जीवन से ही राष्ट्रीय भावना और देश प्रेम से प्रेरित रहे तथा आरंभ से ही आमजन के हितैषी रहे। आमजन के दर्द को आपने हमेशा आपना दर्द समझा तथा आप आमजन की सेवा के प्रति समर्पण भाव से जुड़े रहे। कल्याण सिंह के निधन से सार्वजनिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं साहस प्रदान करे। राजस्थान सरकार कल्याण सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है।’’ साथ ही मंत्रिपरिषद ने यह भी निर्णय लिया कि 22 एवं 23 अगस्त, 2021 को राजकीय शोक रहेगा तथा राजकीय शोक की अवधि में सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ-मास्ट) रहेंगे एवं राजकीय समारोह आयोजित नहीं किये जाएंगे और 23 अगस्त, को पूरे राजस्थान में समस्त राजकीय कार्यालय एवं संस्थान बन्द रहेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here