जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से हुए नुक़सान का आँकलन कर लोगों को मुआवज़ा देने की माँग की है।
उन्होंने कहा है कि भारी वर्षा से पूरे प्रदेश में फ़सलो को तो नुक़सान हुआ ही है,कई लोगों की जान भी गई है।लोगों का पशु धन नष्ट हुआ है और मकान ढहें है।हाड़ौती में ख़रीब की अस्सी फ़ीसदी फ़सल बर्बाद हो गई है।वहाँ ख़ास कर सोयाबीन,उड़द और चावल की फ़सले चौपट हुई है।इसके अलावा प्रदेशभर में मक्का,ज्वार, तिल,ज़ीरा,मूँग,मूँगफली जैसी फ़सल भी पूरी तरह भारी बरसात की भेंट चढ़ गई है।राज्य सरकार इस नुक़सान का सर्वे करवा कर प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता राशि दिलवाये। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकांश खेत जलमग्न हो गये हैं, आवागमन अवरुद्ध हो गया है।ऐसे में सरकार जहाँ सड़के क्षतिग्रस्त हुई है वहाँ सड़कों को भी शीघ्र ठीक करवा कर आवागमन सुचारू करे।
राजे ने कहा कि सरकार यदि मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान को बंद न करती तो इतने ख़राब हालत न होते।उससे पानी का संचय तो होता ही, साथ ही नुक़सान से भी बचाव होता।सरकार को इस अभियान को फिर से चालू करना चाहिये।