
भरतपुर ।गंभीर मामलों में वांछित अपराधी को पकड़ने गई उस रुदावल थाना पुलिस के कांस्टेबल पर बदमाश रब्बा गुर्जर ने देसी कट्टे से फायर कर दिया। कांस्टेबल ने जमीन पर गिर कर किसी भी तरह अपनी जान बचा ली। बाद में बदमाश रब्बो गुर्जर के देसी कट्टे के चेंबर में गोली नहीं होने का फायदा उठाकर टीम ने अवैध हथियार सहित मय कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बाइक भी बरामद की गई है । पुलिस एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि रुदावल थाना क्षेत्र का नामी बदमाश हथियारों सहित इलाके में घूम रहा था । सूचना पर थाना अधिकारी मनीष शर्मा कल जब तक गौरव पथ पर पहुंचे तो बाइक पर जो रब्बा गुर्जर हनुमान मंदिर जाता दिखाइए दिया। कांस्टेबल प्रेम चंद और गोवर्धन ने पीछा किया तो आरोपी ने देसी कट्टे कांस्टेबल पर फायर कर दिया। कांस्टेबल ने जमीन पर गिरकर अपनी जान बचाई । पुलिस की अन्य टीम ने गुर्जर को दबोच लिया । पुलिस ने रब्बो से देसी कट्टा और बाइक भी बरामद की है । आरोपी पर कई हत्या के, प्रयास लूट के मुकदमे दर्ज है। 3 मुकदमो में वांछित चल रहा था