जयपुर।। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने विश्वकर्मा इलाके में दिनदहाड़े पत्नी के प्रेमी का चाकू घोंप कर हत्या करने के आरोपी करण भाटिया को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बताया कि आरोपी करण ने प्रेम प्रसंग की वजह से ही प्रेमी योगेश कुमार की सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गया । आरोपी की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने पुलिस की टीम का गठन किया और पुलिस लगातार उस को ढूंढने का प्रयास कर रही थी आखिरकार पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के भीतर ही जयपुर से ही गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी और प्रेमी को समझाया नहीं माने तो गुस्से में की हत्या
करण ने बताया कि जबसे उसे इस बात की जानकारी मिली कि पत्नी का युवक योगेश से प्रेम प्रसंग चल रहा है और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी है ,तो उसने दोनों को ही कई बार समझाने की कोशिश की । बार बार समझाने के बावजूद भी वे नहीं माने । कुछ दिनों पूर्व ही उसने मृतक योगेश को समझाया था कि वह पत्नी का पीछा छोड़ दे। लेकिन वह नहीं माना उसने पत्नी को भी समझाया था कि वह अब योगेश से संबंध तोड़ दे लेकिन वह भी नहीं मानी । ऐसे में जब पत्नी योगेश से मिलने के लिए रोड नंबर 17 पर पहुंची तो उन दोनों को साथ में देखकर मैं अपने आप पर काबू नहीं कर और योगेश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक करण ने बताया कि इसे हत्या का कोई अफसोस नहीं है। कोई भी जब बेवफाई करेगा तो उसे सजा मिलनी चाहिए।