- Advertisement -
धौलपुर। नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी में से एक नाबालिक है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है ।धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि गुरुवार को एक बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी। जिस पर पॉक्सो एक्ट, एससी, एसटी एक्ट ,आईपीसी में महिला थाना धौलपुर में मुकदमा दर्ज किया गया ।पीड़िता का मेडिकल कराया गया । गिरफ्तारी के लिए गठित की गई ।एक आरोपी दशरथ गुर्जर गुर्जर निवासी मोहनपुर थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। दूसरे अन्य आरोपी को नाबालिग होने के कारण निरुध्द किया गया। एसपी ने बताया कि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। मामला केस ऑफिसर स्कीम के तहत लिया जाएगा। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -