जयपुर। राज्यसभा सांसद डॅा किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शनों का समय 12 घंटे से घटाकर 4 घंटे करने के विरोध में जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर का त्रिनेत्र श्रीगणेश दुनियां और देश का सबसे बड़ा गणेश मंदिर है। जहां के सभी मांगलिक कार्य उनके दर्शनों के बाद ही पूरे होते है। जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शनों का समय 12 घंटे से घटाकर चार घंटे कर दिया गया है। जिससे श्रद्दालुओं कोे भारी परेशानी आ रही है। उऩ्होंने कहा कि परिक्रमा के रास्ते में कोई बड़ी चट्टान गिरने से श्रदालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे 12 घंटे बाद भी नहीं हटाया गया। इससे श्रद्दालुओं में रोष है। किरोड़ी लाल मीणा ने जिला कलेक्टर , मुख्य सचिव, वन सचिव को गणेश मंदिर की परिक्रमा में पड़ी चट्टान को 17 अगस्त तक हटाने की मांग की है। मीणा ने कहा कि यदि चट्टान नहीं हटती है तो वे 18 अगस्त बुधवार को खुद श्रद्दालुओं सहित मंदिर जाएंगे। उन्होंने वन मंत्री से भी कहा कि मंदिर पूर्व की भांति ही खोला जाए। वरना हमें हजारों की संख्या पहुंचकर चट्टान भी हटानी पड़ेगी और दर्शनों का समय भी बढ़ाना पड़ेगा।
त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शनों का समय बढ़ाने और परिक्रमा से चट्टान हटाने को लेकर डॅा किरोड़ी ने दिया प्रशासन को 17 तक का अल्टीमेटम
- Advertisement -
- Advertisement -