तीन मूर्ति ग्रामीणों ने विद्यालय को हिन्दी मीडियम करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

0
38
- Advertisement -


हिंडौन सिटी। ( चरण सिंह डागुर रिपोर्टर)सूरौठ तहसील कि ग्राम पंचायत तीन मूर्ति ढिंढोरा में अंग्रेजी माध्यम से हिन्दी माध्यम करने को लेकर आज ग्रामीणों और बच्चों द्वारा विद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया गया
पंचायत समिति सदस्य राधाकृष्णन जाटव ने बताया कि 2 बर्ष पूर्व तीन मूर्ति ढिंढोरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कर अंग्रेज़ी माध्यम किया गया जिसके चलते विद्यालय से बच्चे पलायन करने लगे हैं, इस संबंध में राधाकृष्णन जाटव व किशन सिंह जाटव का कहना है कि विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम से हिंदी मध्यम किया जाए जिससे ग्रामीण स्तर के बच्चे अपना अध्ययन जारी रख सके। अभिभावक राहुल कृष्ण का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम किए जाने से विद्यालय में 55% बच्चों के नामांकन घटे हैं, जहां 550 बच्चे हुआ करते आज़ 245 नामांकन रह गया है । इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राधाकृष्णन जाटव, सुनहरी लाल, सुमेर सिंह, जीतेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र, हरकेश बबलू,शिवम पिंटू, बच्चन, शेर सिंह,आदि मौजूद रहें।


मनमोहन भागौड प्रधानाचार्य का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय को वापस हिन्दी मीडियम करने के लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियों व राजस्थान शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र मीना के नहीं पहुंचने पर प्रधानाचार्य मनमोहन भागौड कों ज्ञापन सौंपा एवं ग्रामीणों को समझाइश कर विद्यालय गेट को खुलवाया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here