जाको राखे साईंया मार सके ना कोय…!

0
14
- Advertisement -

कार नें तीन मोटर साईकिल सवार लोगों को एक साथ मारी टककर

सिरोही। (तुषार पुरोहित ब्यूरो चीफ) जिले के आबूरोड़ क्षेत्र में साईबाबा मंदिर के निकट स्थित तिराहे का एक वीडियो सामने आया है…..जिसमें एक इको कार तेज गति से आकर एक के बाद एक तीन मोटर साईकिल सवार लोगों को चपेट में ले लिया….गनीमत यह रहीं दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई… नहीं तों बड़ा हादसा हो सकता था… मौके पर मौजूद लोग यह दृश्य देखकर मानो एकदम से चौक उठे…. देखते ही देखते कार चालक मौके से फरार भी हो गया….

बता दे की क्षेत्र वासियो नें पूर्व में लिखित ओर मौखिक तौर पर PWD विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो को अवगत करवाकर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग थी परन्तु अभीतक स्पीड ब्रेकर नहीं बनने से… साईबाबा तिराहे पर वाहन चालक तेज गति से गुजरने के चक्कर में अन्य साइड से आने वाले वाहनों का ध्यान नहीं देने से आये दिन हादसे हो रहें है और जिम्मेदार मानो मूकदर्शक होकर देख रहे हैं….। जबकि यह क्षेत्र का सबसे व्यस्तम तिराहा होने से अक्सर वाहन गुजरते रहते है…।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here