- Advertisement -
आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद ज्वैलर्स ने की अघोषित आय सरेंडर
निर्मल बरड़िया ने 55 करोड़, दूसरे ने 21 करोड़ की अघोषित आय की सरेंडर

जयपुर। जयपुर आयकर विभाग की छापेमारी की 3 दिन चली कार्रवाई की मांग जयपुर में भारी मात्रा में काली कमाई का खुलासा हुआ है जयपुर शहर के तीन ज्वेलर्स समूह ने ₹80 करोड़ की अघोषित आय सरेंडर की है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि ज्वेलर्स समूह में निर्मल बरड़िया ने ₹55करोड़ की आय सरेंडर की है। वही दूसरे समूह ने ₹21करोड़ की आय सरेंडर की है और तीसरे समूह ने 4 करोड रुपए की आय सरेंडर की है।
- Advertisement -