जगत सिंह फिर बीजेपी में शामिल, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह ने दी एंट्री

0
26
- Advertisement -

जयपुर ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कुंवर जगत सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। सतीश पूनिया ने पूर्व विधायक जगत सिंह को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के कई नेताओं की मौजूदगी में सदस्य बनाया और उनका बीजेपी का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया । इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी , राष्ट्रीय महामंत्री अलका सिंह गुर्जर ,प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे ।कुंवर जगत सिंह की धर्मपत्नी भी मौके पर उनके साथ मौजूद रहे।

आपको बता दें कि कुंवर जगत सिंह वर्ष 2013 से 2018 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और विधायक रहे थे। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जगत सिंह को टिकट नहीं मिला था ,जिससे खफा होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी थी और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी को जगत सिंह के जुड़ने से खास तौर पर भरतपुर और धौलपुर जिले में लाभ मिलेगा । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी जगत सिंह के जुड़ने से मजबूत होंगे और उन्हें एक युवा नेता एवं मजबूत कार्यकर्ता मिला है । इस दौरान भरतपुर जिले के नेताओं की मौजूदगी भी यह तय करती है कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी अब विधानसभा चुनाव के मोड़ पर आ चुकी है । ऐसे में जो पार्टी से रुष्ट हो गए हैं नेता उनको वापस जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। हालांकि कुछ कहना है कि जगत सिंह जिला प्रमुख के उम्मीदवार हो सकते हैं। लेकिन सही मायने में उनकी वापसी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हुई है। जिससे कि वह भरतपुर में विश्वेंद्र सिंह के मुकाबले एक बड़ा जाट चेहरा मैदान में उतार सकें। जगत सिंह पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह के बेटे हैं । ऐसे में उनकी अपनी अलग पहचान है । किसी पहचान के मोहताज नहीं है। युवाओं में खासी पकड़ है। कांग्रेस और बसपा में रहने के कारण बीजेपी के साथ-साथ दूसरी पार्टियों में भी पूरी दखलअंदाजी है। जिसका लाभ भारतीय जनता पार्टी को आने वाले समय में मिलेगा। सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित तमाम नेताओं ने उनका स्वागत किया है। वही जगत सिंह ने कहा कि वे पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर शामिल हुए हैं ।पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरी तरह निभाने की कोशिश करेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here