- Advertisement -

जयपुर। आज विद्याधर नगर सब्जी मंढी में कोरोना की वजह से व्यापार बढ़ाने के लिए और कोरोना से निजात पाने के लिए सब्जी व्यापारियों ने सामुहिक पार्थिव अभिषेक व हवन किया ।घनश्याम कोतवानी ने बताया दि 17 अगस्त को रात्रि में व्यापारियों ने सुन्दर काण्ड व भजन किया। आज पूजन , हवन डा प्रशान्त शर्मा, मृत्युंजय, कौशलेंद्र, रमाकांत ने वेद मंत्रों से कराया, इसके बाद में प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में विद्याधर नगर के आमजन भी शामिल हुए। लोगों को उम्मीद है कि सामूहिक पार्थीव पूजन और हवन आदि करने से वातावरण शुद्ध होगा और कोरोना से ठंडा पड़ा कारोबार एक बार फिर से चल निकलेगा।
- Advertisement -