किशनगंज में बाढ़ फंसे सहरिया आदिवासी

0
16
- Advertisement -

बारां।( विरेन्द्र सिह बना) राजस्थान के बारां में सहरिया क्षेत्र किशनगज में बारिश के बाद जो हालात बने है उसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल हालात यह है कि 18 गांवों के लोग सुविधाओ से वंचित हो गए ना इन लोगो के घरों तक राहत समाग्री पहुची ना ही कोई नेता और कोई प्रसाशनिक कमर्चारी । ऐसे में अपने बच्चो का पेट पालने के लिए ये लोग मोत को सीधी सीधी चुनोती दे रहे है । यह तस्वीर हथिया देह पुलिया की है जो कि हाल ही बाढ़ के कारण टूट गयी जिसकी वजह से लगभग 18 गांव प्रभवित हुए है । बाढ़ के कारण इन गांवों की हालत ऐसी थी कि इनके घरो में 10 – 10फिट पानी भरा हुआ था । घर के सामान ओर कपड़े सभी बह चुके थे । ऐसे में सरकार और प्रसाशन के नुमाइंदे मदद के नाम पर निकले तो थे पर इन तक नही पहुचे । ऐसे में अब है लोग टूटी पुलिया जहा से लगातार बारिश का बहाव जारी है उसमे कतार बद्ध खड़े हुए है और एक दूसरे के जरिये आटे के कट्टे ओर अन्य जरूरी सामान पहुचा रहे है । ये तस्वीर देखने मे जितनी भयानक है उतनी ही दर्दनाक भी ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here