किरोड़ी ने 13 को विधानसभा मार्च किया स्थगित, रद्द नहीं

0
- Advertisement -

सरकार पर लगाया बेरोजगारों से लुकाछिपी का खेल का आरोप

जयपुर।


जयपुर। सांसद किरोड़ी मीणा ने सरकार को चेताया है कि प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के साथ वह छलावा कर रही है। कोरोना गाइडलाइन की आड़ में बेरोजगारों से लुका छिपी का खेल खेला जा रहा है। सरकार ध्यान से सुन ले-क्रांति मार्च स्थगित हुआ है, रद्द नहीं। प्रदेश के बेरोजगार युवा किसी भी सूरत में सरकार को बख्शने को तैयार नहीं। आंदोलन की आगे की रणनीति को लेकर गुरुवार को बेरोजगार साथियों से चर्चा की जाएगी। सांसद किरोडी मीणा ने कहा है कि वे कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सरकार तक बेरोजगारों की हर जायज मांग को पहुंचाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करेंगे। मीणा का कहना है कि प्रदेशभर से लाखों युवाओं की भीड़ जयपुर में जुड़ने को तैयार थी, लेकिन कोरोना गाइडलाइन की आड़ में सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की है। सरकार को इस बात का डर है कि यदि लाखों की संख्या में बेरोजगार जयपुर पहुंच गए तो उसके लिए बड़ी मुश्किल पैदा हो सकती है। किरोड़ी मीणा ने युवाओं को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों को लेकर वे विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे। मीणा ने बताया कि गुरुवार को वे बेरोजगार साथियों के साथ मीटिंग कर आगे की रणनीति तय करेंगे। मीणा राजस्थान सरकार से विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में फीस और परीक्षा शुल्क के नाम पर वसूली वसूली को बंद करने की मांग की। बेरोजगारों को रोजगार दे या रोजगार मिलने तक ₹10000 महीने मासिक भत्ता दें । हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में 70% आरक्षण देने, सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों का कोटा 5% तक सीमित तक करने सहित 8 सूत्री मांगे रखी हैl

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here