Home latest वीएस लिग्नाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड गुड़ा में विशाल रक्तदान शिविर

वीएस लिग्नाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड गुड़ा में विशाल रक्तदान शिविर

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

 गुड़ा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 90 रक्तदाताओं ने निभाई मानवता की जिम्मेदारी मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन का रहा उल्लेखनीय सहयोग
विजय कपूर की रिपोर्ट

बीकानेर। को वीएसएलपी गुड़ा परिसर में एक भव्य एवं प्रेरणादायी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ वीएसएलपी प्लांट हेड श्री एन.वी. श्रीनिवास, हंसराज गुप्ता, चलईया एम. सर, विजय कुमार गोस्वामी और वरिष्ठ अधिकारीगण, अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।शिविर में कुल 115 रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया, जिनमें से 90 रक्तवीरों ने स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वीएसएलपी परिवार के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणजनों ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सेवा भावना का परिचय दिया। एडमिन इंचार्ज नरेंद्र पुरोहित एंड टीम और पंकज व्यास, सुश्री कोमल आदि ने शिविर संचालन के अपना योगदान दिया।

मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर का विशेष योगदान
सेवाकार्य में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर का विशेष योगदान रहा। पंजीकरण प्रक्रिया मरुधरा परिवार के सेवादार आदित्य डोगरा, भुवनेश सुथार, पीयूष जोशी एवं आशीष मारू ने कुशलता से संपन्न करवाई। रक्तदाताओं के प्रशस्ति पत्र तैयार करने में रक्तमित्र जितेश सोनी एवं प्लांट की मातृशक्ति बहनों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक, बीकानेर की अनुभवी टीम द्वारा सम्पन्न किया गया, जिसमें डॉ. ईशान जोशी, वरिष्ठ लैब तकनीशियन ओमप्रकाश चौधरी, प्रेमचंद जयपाल, मांगीलाल सारस्वत, श्रीमती उजमा परवीन, श्रीमती रीना बुडानिया एवं सहायक संजय जोशी शामिल रहे। उनकी टीम ने शिविर के दौरान उत्कृष्ट समर्पण का परिचय दिया।शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाओं को सँभालने एवं समन्वय स्थापित करने में मरुधरा परिवार के सक्रिय सेवादार विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा सारस्वत, अरुण स्वामी, कुलदीप सिंह (बॉर्डर होमगार्ड) एवं मुकुंद ओझा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर वीएसएलपी परिवार द्वारा पीबीएम ब्लड बैंक टीम एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन टीम को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वीएसएलपी प्लांट हेड  एन.वी. श्रीनिवास ने अपने संबोधन में सभी रक्तदाताओं, सहयोगी संस्थाओं तथा सेवादारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी नियमित रूप से रक्तदान शिविरों के आयोजन का संकल्प दोहराया।

रक्तदान  पुनीत कार्य

मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन बीकानेर के सक्रिय सदस्य घनश्याम ओझा सारस्वत ने बताया कि रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों से न केवल किसी के जीवन को बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में सेवा एवं समर्पण की भावना को भी मजबूती मिलती है।  उन्होंने कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं। यह सच्ची मानवता का प्रतीक है।रक्तदान शिविर ने पूरे क्षेत्र में यह संदेश प्रसारित किया कि रक्तदान महादान है, इससे किसी को जीवनदान मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version