लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
-दुबई एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
जयपुर। भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश संयोजक व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला दो दिवसीय प्रवास पर दुबई पहुँचें। दुबई एयरपोर्ट पर राजस्थान प्रवासियों ने राजू मंगोड़ीवाला का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।
राजू मंगोड़ीवाला राजस्थान कॉर्निवल में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजस्थान के उधोगपतियो व व्यवसायियों द्धारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे ।दुबई एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से सीए अविनाश जगेटिया,आशीष गर्ग,डॉक्टर रोमिल सहित अन्य प्रवासी राजस्थानी उद्यमी मौजूद रहे।