SMS अस्पताल में आग के दौरान दो नर्सिंग ऑफिसर बने देवदूत

0
48
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मरीजों को बचाते हुए खुद हुए बीमार

रिपोर्ट: अमीषा शर्मा | जयपुर

जयपुर। एसएमएस अस्पताल में आग लगने की घटना के दौरान आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात दो नर्सिंग ऑफिसर — योगेश कुमार और उदय सिंह , मरीजों के लिए देवदूत साबित हुए। दोनों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कई मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन धुएं के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।

सूत्रों के अनुसार, धुएं के अधिक संपर्क में आने से दोनों नर्सिंग अधिकारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल के 1AB वार्ड में भर्ती कराया गया।

नर्सेज नेता महिपाल सामोता और हरिसिंह भाटी ने बताया कि दोनों नर्सिंग कर्मी ड्यूटी के दौरान मौजूद थे और उनकी सजगता व त्वरित कार्रवाई से कई मरीजों की जान बचाई जा सकी। सामोता ने कहा कि “ऐसे कर्मवीर नर्सिंग अधिकारी पूरे चिकित्सा समुदाय के लिए प्रेरणा हैं।”

अस्पताल प्रशासन ने दोनों नर्सिंग ऑफिसर्स की हालत स्थिर बताई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here