शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा का सम्मान

0
19
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। सूर्य सप्तमी से एक दिन पूर्व 3 फरवरी को पुरे प्रदेश मे सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो मे राज्य सरकार के आदेशनुसार सूर्य नमस्कार व्यायम कराने को आदेश जारी करते हुऐ बीकानेर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है इस कार्य हेतू शाकद्वीपीय समाज की संस्था नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चॅरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य सीडीईओ माध्यमिक शिक्षा के महेन्द्र कुमार शर्मा से एक शिष्टाचार मुलाकात करके सूर्य नमस्कार पर चर्चा की शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के बाद समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये एव 29 जनवरी से स्कुली प्रार्थना सभा मे इसका अभ्यास प्रारम्भ कर दिया गया है एवं सूर्य सप्तमी से एक दिन पहले 3 फरवरी को सूहब सवा दस बजे पुरे प्रदेश मे एक साथ सूर्य नमस्कार किया जायेगा इस अवसर पर ट्रस्ट की और से उन्हे ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर सेवग ने माला, शॉल ,सूर्य प्रतिमा सूर्य कैलेंडर देकर सम्मान किया शंकर सेवग ने कहा की नियमित सूर्य नमस्कार करने से हमारे शरीर का पुरा व्यायाम होता है जिससे हमारे शरीर मे रोग- प्रतिरोग क्षमता को बढाता है हमारे शरीर मे होने वाली बिमारियो को दुर रखता है सांस, पांचन तन्त्र, व हडियो को भी मजबूत करता है मण्डल सदस्य मे राहूल शर्मा, मनीष शर्मा, ऋतू ध्वज शर्मा, तरुण भोजक व हनुमान दास शामिल थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here