सेमारी के विद्या निकेतन में बसंत पंचमी सरस्वती जयन्ति महोत्सव एवम वार्षिकोत्सव का आयोजन

0
59
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नगर में निकलेगी महाकाल की झांकी व 501 कलशों की भव्य शोभायात्रा

सलुम्बर (बीएल जोशी) जिले के सेमारी नगर में स्थित नाथूलाल भोरावत विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को बसन्त पंचमी के अवसर पर सरस्वती जयन्ति एवम वार्षिकोत्सव का आयोजन सहकारिता मंत्री गौतमजी दक राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय प्रांगण में मनाया जाएगा,आयोजन को लेकर विद्यालय प्रधानाचार्य अनिलराज जोशी ने बताया कि विविध प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमो को लेकर तैयारियां पूर्ण की गई है,प्रातः 7 बजे विद्यालय परिसर में हवन अनुष्ठान किया जाएगा,जिसमे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दी जाएगी,
सुबह 10 बजे विद्यालय प्रांगण से 501 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी।

शोभायात्रा में भीलवाड़ा से महाकाल ग्रुप की ओर से भगवान महाकाल की विशेष एवम आकर्षक झांकी के दर्शन होंगे,साथ ही बच्चो में विद्यारम्भ संस्कार करवाया जाएगा,आयोजन को लेकर सेकड़ो की संख्या में नगरवासी विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वेलचंदजी कलाल,सचिव प्रदीपजी चौबीसा प्रधानाचार्य अनिलराज जोशी एवम विद्यालय स्टाफ द्वारा पूर्ण तैयारियां की गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here