शरद पूर्णिमा पर धार्मिक उत्सव का आयोजन

0
45
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सुन्दरकाण्ड पाठ, रक्तदान शिविर और चारभुजानाथ प्रसादी में उमड़ा भक्तिभाव

भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)।
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर  खांखरा वाले देवता इन्द्रा मार्केट की ओर से धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।


सुन्दरकाण्ड पाठ में गूंजा हनुमानभक्ति का संगीत

शनिवार रात सांगानेर स्थित महेश भवन में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ।
इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर हनुमानजी के जयकारे लगाए।
कार्यक्रम संयोजक अशोक चेचाणी ने बताया कि पाठ का वाचन राष्ट्रीय संत पं. मिथिलेश नागर द्वारा किया गया।
भक्ति संगीत की मधुर ध्वनि में पूरा परिसर रामभक्ति से गूंज उठा


रक्तदान शिविर और दवा वितरण

रविवार सुबह महेश भवन परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और सभी ने मानव सेवा का संकल्प लिया।
साथ ही बाहर से आए मरीजों एवं श्वांस रोगियों को दवाइयाँ वितरित की गईं।
चेचाणी ने बताया कि 6 अक्टूबर, सोमवार को इन्द्रा मार्केट स्थित कार्यालय में श्वांस रोगियों को निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा, जो शाम तक जारी रहेगा।


चारभुजानाथ प्रसादी में उमड़ा भक्तिभाव

रविवार को चारभुजानाथ भगवान की प्रसादी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव से कार्यक्रम का लाभ उठाया।
इस दौरान समिति के सदस्य, भक्तगण और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और शरद पूर्णिमा के पावन अवसर को धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here