लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। वर्ष 1984 सिख दंगों के केस में दिल्ली की अदालत ने बुधवार को पूर्व कांग्रेसी सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है ।अब राऊज एवेन्यू कोर्ट 18 फरवरी को इस केस में सजा सुनाएगी । आपको बता दे की 41 साल बाद इस मामले में बड़ा फैसला आया है। यह 1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार में दो सिक्कों की हत्या का मामला है। दरअसल 31 अक्टूबर 1984 को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या हो जाती है । उसके बाद दिल्ली में दंगे भड़क जाते हैं, 1 नवंबर 1984 को पश्चिमी दिल्ली के राजनगर पार्ट 1 में सरदार जसवंत सिंह और उनके दो बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या हुई थी । तब सज्जन कुमार पर आरोप लगे थे कि वह भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे । दिल्ली के सरस्वती विहार थाने में मामले में केस दर्ज हुआ था । वहीं दिसंबर 2018 में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी । उनको हिंसा करने और दंगा भड़काने का दोषी बताया था। यही नहीं वह पहले से ही तिहाड़ जेल में इस मामले में सजा काट रहे हैं, 18 फरवरी को राऊज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट सजा सुनाएगी।