समदड़ी पुलिस ने हत्या के आरोपित रमेश माली को गिरफ्तार किया

0
890
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

प्रेम सोनी की रिपोर्ट

समदड़ी , बालोतरा।  समदड़ी कस्बे के थाना अंतर्गत हत्या के आरोप में फरार चल रहे वांचित आरोपी 10000 हजार रुपए का इनामी अपराधी रमेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।  यह आरोपी हत्या करने सहित कई प्रकरण में वांछित चल रहा था । वही जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा निर्देशानुसार गोपाल सिंह भाटी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं  नीरज शर्मा आरपीएस अधिकारी सिवान के सुपरविजन में ओमप्रकाश समदड़ी थाना द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या करने के प्रकरण में वांछित 10000 हजार रूपए के इनामी अपराधी रमेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस में बताया वही  14 फरवरी/2024  को सूचना मिली की सरहद जेठन्तरी के लादुनगर रोड पर एक लावारिस व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया । टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।  वही निरीक्षण कर शवको समदड़ी सीएससी की मोर्चरी रूम में रखवाकर पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल किए गए जिस पर मृतक की पहचान बादशाह खान पुत्र शेर खाॉ जाति मुसलमान निवासी बालोतरा हाल आलनियावास पुलिस थाना थावला जिला नागौर के रूप में हुई।   मृतक के परियोजनो की रिपोर्ट पर अज्ञात मुलजिमानो के विरुद्ध हत्या का प्रकरण 302 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।  वहीं प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया  गठन टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परंपरागत पुलिसिग से हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए अलग-अलग जगह पर दबीशे दी जाकर प्रकरण में वांछित मुलजिम केसाराम, राजूराम, प्रकाश, चंन्दाराम, जेठाराम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।  वही मुलजिम रमेश कुमार पुत्र शंकरलाल जाती माली उम्र 29 साल निवासी धुंधाड़ा पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर पुलिस के भय से फरार हो गया था । जिसको मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर पूछताछ वह अन्वेषण के नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। वहीं प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here