रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि सभा में किया गया नमन

0
34
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क  

श्रीडूंगरगढ़ (विजय कपूर)— संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष जननायक रामेश्वरलाल डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने की। कार्यक्रम में डूडी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।

एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने कहा कि डूडी किसान, मजदूर और गरीबों की सशक्त आवाज थे। उनकी ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठा समाज के लिए एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें जनहित में आगे बढ़ना चाहिए।

पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी ने कहा कि डूडी ने अपना पूरा जीवन सर्व समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में पटवारी लूणाराम बाना, हरिराम सारण, सुशील सेरडिया सहित अन्य वक्ताओं ने डूडी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की बात कही।

इस अवसर पर बन्नानाथ, जगदीश ज्याणी, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, सुभाष भाम्भू, मांगीलाल प्रजापत, रामनिवास जाखड़, विकास गोदारा, दयानंद बेनीवाल, संगीता बेनीवाल, श्यामसिंह सारण सहित कई गणमान्य नागरिकों और छात्रावास की बालिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here