राम का गुणगान करने वाले लोग उनसे कुछ सीखते: जितेेन्द्र गोठवाल

0
55
- Advertisement -

 

राज्यपाल ने अभिभाषण में राजस्थान का विजन पेश किया

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,। (आर एन सांवरिया) राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खंडार विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता दिखाने के लिए राम का गुणगान कर रहे हैं, इससे अच्छा होता कि वे राम के जीवन चरित्र से कुछ सीखते। उन्होंने कहा कि हाल ही 7 सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रदेश की जनता ने सबक सिखाया था। यह चुनाव परिणाम कांग्रेस नेताओं के लिए आइना दिखाने वाले थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इससे कोई सबक नहीं सीखा।
विधायक और भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सबके सामने कहा था कि उनका ही नहीं बल्कि उनके साथ 9 अन्य नेताओं के फोन टेप किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तत्कालीन ओएसडी लोकेश शर्मा ने सबके सामने पेन ड्राइव रखते हुए कहा था कि यह रिकार्डिंग गहलोत ने दी है। पूर्व सीएम गहलोत ने पूरे पांच साल तक नेताओं के फोन टेप करवाने का कार्य किया।
खंडार विधायक गोठवाल ने कहा कि सीएम भजनलाल ने संकल्प लिया है कि राजस्थान के अब तक के विकास के रिकार्ड को तोडते हुए युवाओं को रोजगार, आवास और खाद्यान्न उपलब्ध करवाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक साल में कई कठोर निर्णय लिए है। पेपरलीक मामले में 200 लोगों की गिरफ्तारी बडा काम है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में रिकार्ड एमओयू हुए हैं। कांग्रेस नेता राइजिंग राजस्थान के नाम से जेब भरना चाहते थे इसलिए कार्यकाल के अंतिम वर्ष में ऐसे आयोजन करते रहे जबकि सीएम भजनलाल ने पहले साल ही इसका आयोजन कर बता दिया कि यह सरकार जनता का भला करने के लिए है।
खंडार विधायक गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में 5 साल में 80 हजार युवाओं को रोजगार दिया जबकि भाजपा सरकार ने एक साल में ही 59 हजार लोगों को नौकरी दी है। इसके अलावा एक लाख 72 हजार नौकरियों के लिए वेकेंसी निकाली है। आने वाले सालो में 2 लाख 32 हजार को रोजगार देेंगे यह हमारा विजन है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान थानागाजी रेप केस, पुलिस थाने पर फायरिंग कर गैंगस्टर को छुडाना, उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या की घटना हुई थी। उस समय एक बालिका के साथ रेप हुआ और उसकी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए प्रदर्शन करना पडा था। कांग्रेस के शासन में तुष्टीकरण चरम पर था, मालपुरा में जुलूस ही नहीं निकालने दिया। हरीश जाटव के साथ मॉब लीचिंग कर हत्या कर दी गई लेकिन एक वर्ष तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में कमजोर पैरवी की गई जिसके कारण 41 बार इनके अधिवक्ता कोर्ट ही नहीं पहुंचे। इसके कारण कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।
खंडार विधायक गोठवाल ने कहा कि पिछली सरकार के समय योजना भवन के बेसमेंट में मिला एक किलो सोना और 2.32 करोड की नकदी तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत ने रखवाई थी। उन्होंने कहा कि एक वर्ष में ही भाजपा शासन में अपराध कम हुआ है और करीब एक लाख मुकदमे कम दर्ज हुए हैं। हत्या के मामले में 10.5, बलात्कार के मामलो में 19.5 डकैती में 16.5 प्रतिशत की कमी आई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here