Home latest शिक्षक संघ (शेखावत) बीकानेर के मनीष ठाकुर अध्यक्ष , देवेंद्र जाखड़...

शिक्षक संघ (शेखावत) बीकानेर के मनीष ठाकुर अध्यक्ष , देवेंद्र जाखड़ मंत्री एंव प्रवीण यादव कोषाध्यक्ष निर्वाचित

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की उप शाखा नगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन रविवार को राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटगेट बीकानेर में किया गया। प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश उपसभाध्यक्ष एंव पर्यवेक्षक रेवंतराम गोदारा ने संगठन के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में बताया।

संगठन के जिला उपाध्यक्ष एंव चुनाव अधिकारी हुकमाराम झोरड़ ने संगठन को सामाजिक सरोकार से जुड़ने एवं विद्यालय तथा समाज के बीच शिक्षकों को कड़ी के रूप में काम करने का आह्वान किया।अधिवेशन में कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने संगठन की एकजुटता पर बल दिया तथा संगठन के लिए समर्पण से कार्य करने का आव्हान किया। संगठन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने संगठन के ध्येय वाक्य लोकतंत्र, समाजवाद , धर्मनिरपेक्षता को आत्मसात करने करने की अपील की।

अधिवेशन के द्वितीय सत्र में
पर्यवेक्षक रेवंतराम गोदारा,चुनाव अधिकारी हुकमाराम झोरड़ के पर्यवेक्षण एंव निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से इस प्रकार किया गया । कमल भोजक सभाध्यक्ष,अनिल गौड़ उपसभाध्यक्ष, मनीष ठाकुर अध्यक्ष ,देवेंद्र जाखड़ मंत्री , प्रवीण यादव कोषाध्यक्ष, विजयशंकर प्रजापत प्रवक्ता , सरोज कस्वां महिला मंत्री, सुंदरलाल विश्नोई वरिष्ठ उपाध्यक्ष , भुवनेश सिंह भाटी महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय प्रतिनिधि, महावीर सिंह, शिव पुरोहित, अनुज अनेजा, मंजुल मुकुल उपाध्यक्ष , रविंद्र विश्नोई, संदीप राय, शाकिर पठान संगठन मंत्री,

गुलाब ओझा,रामकिशन मान शा. शि. प्रतिनिधि , संतोष सुथार अल्प भाषा प्रतिनिधि।सदन द्वारा सर्वसम्मति से निर्वाचित मंत्री देवेंद्र जाखड़ ने नवीन कार्मिकों के हेतु स्वागत समारोह रखने का प्रस्ताव रखा , अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए संगठन के हर छोटे बड़े काम में सभी साथियों को जुड़ने का आह्वान किया।कोषाध्यक्ष प्रवीण यादव ने गत वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा सदन के सामने प्रस्तुत किया। अधिवेशन में उपस्थित समस्त सदस्यों एंव निर्वाचित नवीन कार्यकारिणी द्वारा पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए निर्दोषों को श्रद्धांजलि के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version