अजमेर ,जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 17 दिसंबर को होने वाली सभा में किसान महापंचायत के आह्वान पर ज्ञापन देने के लिए आने वाले किसानों की पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है। जिला अजमेर तहसील किशनगढ़ के थाना बांदर सिंदरी की पुलिस में किसान महापंचायत किशनगढ़ तहसील के महामंत्री हनुमान जाट को किया गिरफ्तार और उन्हें थाना थाना में ले जाकर रोक दिया गया। किसान नेता रामपाल जाट में पुलिस पर किसानों को डराने धमकाने का आरोप लगाया। पुलिस अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की भी धमकी दी जा रही है ।गांव में डर एवं आतंक का वातावरण बनाया जा रहा है। प्रकृति के कारण फसल की खराबी का मुआवजा एवं मूंग की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का आग्रह कर रहे हैं, किसान अपनी पीड़ा से प्रधानमंत्री को अवगत कराना चाहते हैं, इसके लिए ही किसान प्रधानमंत्री को ज्ञापन देना चाहते हैं, राज्य सरकार की निर्देश पर किसानों की पहले ही गिरफ्तार की जा रही है जो सालासर गलत है लोकतंत्र में अपनी बात रखना लोगों का अधिकार है लेकिन इसे रोंदा जा रहा है।