महेश प्रो कबड्डी में भोपालगंज विजेता, सुभाष नगर उपविजेता, आरकेआरसी टीम रही तृतीय

0
92
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बसंत विहार गांधी नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कबड्डी का हुआ समापन
   भीलवाडा।  श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत बसंत विहार गांधी नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कबड्डी के मैच दो मैच दुधिया रोशनी में बुधवार देर रात आयोजित हुए।  मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की प्रथम मैच तृतीय स्थान के लिए आरकेआरसी और बसंत विहार के बीच खेला गया जिसमें आरकेआरसी टीम विजेता रही।

द्वितीय मैच भोपालगंज टीम में सुभाष नगर टीम के बीच हुआ जिसमें भोपालगंज टीम ने 35 अंको (82-47) से जीत दर्ज कराई । ये जीत अब तक की फाइनल में होने वाली सर्वश्रेष्ठ जीत है। महेश प्रो कबड्डी के आयोजन को सफल बनाने मे खेलकूद प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मून्दड़ा, कबड्डी प्रतियोगिता के प्रभारी सुधीर बाहेती सहित सत्येंद्र बिरला, राजेंद्र बिरला, महेश जाजू, परीक्षित नामधर, विनय माहेश्वरी, मनीष अजमेरा, कुंज बिहारी चांडक, हर्ष राठी, विनय लढ़ा, अंशुल ईनाणी, रचित मालू का विशेष सहयोग रहा।

आयोजन मे अतिथि के रूप में एसएन मोदानी, चिकित्सा मंत्री माहेश्वरी समाज जयपुर डॉ अरुण परतानी, श्रीगोपाल राठी, राजेन्द्र कचोलिया, एलएन डाड, भेरूलाल बाल्दी, श्रीकांत बाल्दी, कमल सोनी, राहुल समदानी ने भगवान महेश के द्वीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक राधेश्याम सोमानी, सह संयोजक सुरेश बिडला व केजी राठी, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, प्रह्लाद नुवाल, प्रमोद डाड, अंकित लाखोटिया, सहित कई समाज जन मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here